Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला प्रशासन घर-घर तक पहुंचा रही है योजनाओं का लाभ

Share This News

विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड (Ration Card), किसान क्रेडिट कार्ड (Kishan Credit Card), पेंशन योजना, जॉब कार्ड (Job Card) सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए झारखंड सरकार ने 15 नवंबर से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान शुरू किया है।

जिसका उद्देश्य किसी भी ग्रामीण को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु भटकना न पड़े, बल्कि जिला प्रशासन घर-घर तक पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, उन्हें लाभान्वित करना है। गिरिडीह जिले में इसका सफल संचालन किया जा रहा है। साथ ही पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में ऑन द स्पॉट समस्याओं व शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।

जिसकी खुद उपायुक्त मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उपायुक्त के द्वारा प्रत्येक दिन पंचायत स्तरीय शिविरों का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। ताकि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version