गिरिडीह झारखण्ड

क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम में दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

Share This News

गिरिडीह: वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 8 जून को नगर भवन में क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों, उदयमित्रों, व्यवसायियों, पथ – विक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. यह जानकारी एलडीएम नितेश कुमार ने दी. बताया कि जिन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी उनमें स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना,

मुद्रा योजना, पीएमइजीपी, एआईएफ, एएचआईडीएफ शामिल है. इसके अलावा अन्य वित्तीय समावेशन की गतिविधियों जैसे पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई और एपीवाई का लाभ भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में सभी बैकों एवं अन्य विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम विभिन्न तरह का ऋण उपलब्ध किया जाएगा. कार्यक्रम में जिला सांसद, विधायक, डीसी, डीडीसी, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, नाबार्ड, विभिन्न बैंक, जेएसएलपीएस, आरसेटी के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहेंगे.