Site icon GIRIDIH UPDATES

यूट्यूब देखकर खुद से इलाज करना पड़ा झारखंड के युवक को महंगा, गई जान, पढ़े पूरी खबर

Share This News

इंटरनेट मीडिया के विभिन्न साइट्स पर दिखाई जाने वाली कुछ आधी-अधूरी और बिना सिर पैर की जानकारी कभी-कभी कितनी घातक सिद्ध हो जाती है। इसकी बानगी पिछले दिनों बोकारो जिले के नवाडीह में देखने को मिली, जब ऐसी ही जानकारी के कारण एक प्रतिभाशाली छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी।

हजारीबाग में रहकर प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र अजय महतो (पिता नुनुचंद महतो) पिछले कुछ दिनों से दांत दर्द से पीड़ित थे। चिकित्सक से इलाज भी करवा रहे थे। इसी बीच 14 जुलाई को अपने घर नवाडीह बोकारो में यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो देखने के बाद छात्र ने दांत दर्द में कनेर बीज (ओलिएंडर बीज) का सेवन कर लिया।

इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और वह बेहोश हो गया। छात्र के पिता तत्काल ही उसे विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह का कहना है कि कनेर बीज शरीर के लिए अत्यधिक खतरनाक होता है और इसका सेवन कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाता है।

Exit mobile version