विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में गिरिडीह स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने धमाकेदार प्रस्तुति से पूरे विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया। यह कार्यक्रम दो दिसंबर से चार दिसंबर तक तक चली जिसमे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे वेस्टर्न, माइम, गजल, पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी, फोक सॉन्ग आदि में प्रशिक्षुओं ने अपने कला से पूरे विश्वविद्यालय में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
यूथ फेस्टिवल की तैयारी स्कॉलर बी एड कॉलेज के उप प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला विशेष निर्देशन में किया गया था। डॉ शालिनी ने कहा कि विनोबा भावे विश्विद्यालय के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से विद्यार्थियों के प्रतिभा में निखार आता है और उनके कौशल में संपूर्ण विकास होता है। विश्विद्यालय को धन्यवाद देते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंशा की। यूथ फेस्टिवल में
स्कॉलर बी एड कॉलेज ने पहली बार भाग लिया और अपने प्रदर्शन से प्रस्तुति में पुरुस्कार जीता।
वेस्टर्न में मुजाहिद आलम, माइम में प्रांजलि, दीपक, बबलू, जितेंद्र, शिवानी के प्रदर्शन से दर्शक तालियां बजाने से नहीं स्वयं को नहीं रोक सके, विश्विद्यालय ने इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इन्हे पुरस्कृत भी किया। राजस्थानी फोक डांस में भी सराहनीय प्रस्तुति की। अगली बार महाविद्यालय और भी अच्छे तैयारी के साथ यूथ फेस्टिवल में भाग लेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक व्याख्याता सुधांशु शेखर जम्मेयर, आशीष राज, शालिनी रंजन, कोरियोग्राफर अजीत कुमार, रवि कुमार और प्रशिक्षु कुमार जीत, तबारख, बैजनाथ समेत सभी प्रशिक्षुओं ने अनुशासन में रहते हुए अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।