गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में पक्षियों को बचाने के लिए यूथ फाउंडेशन ने शुरु की अनोखी मुहिम

Share This News
कोरोना महामारी के कारण जहां माध्यम व निम्न वर्गीय परिवार के लोग खाद्य सामग्री की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं जानवरों व पक्षियों का भी बुरा हाल है। इसे देखते हुए गिरिडीह यूथ फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर के सदस्यों ने एक बड़ी पहल शुरू की है। टीम के सदस्य बेजुबान पक्षियों को बचाने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत लोगों के बीच पक्षी कंटेनर का वितरण किया जा रहा है।

वेलफेयर के आशुतोष तिवारी ने बताया कि हमारी टीम के सदस्यों द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें हमारी प्राथमिकता पक्षी को भी जीवित रखना है l इसके तहत शुरुआत में 100 पक्षी कंटेनर बनाया जा रहा है, जो लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लें इसका सदुपयोग करें। यूं ही घर के किसी कोने में ना रहने दें। इसको बनाने में समय लगता है। आशुतोष के साथ इस कार्य में विजय कुमार, संदीप गुप्ता सन्नी, विकास कुमार, गौरव कुमार, प्रियांशु शेखर आदि का सराहनीय भूमिका है।