तमिलनाडु में यूपी-बिहार के लोगों की पिटाई का फर्जी बनाने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब मनीष कश्यप ने थाने में जाकर सरेंडर दिया है। बिहार पुलिस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहे मनीष कुर्की की कार्रवाई शुरू होते ही सरेंडर करने पहुंच गए।
बिहार पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ‘तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने और आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों को मारा-पीटा जा रहा है। बाद में इससे जुड़े सभी वीडियो फर्जी साबित हुए थे। इसी केस के सिलसिले में बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के कई बैंक खातों में मिली कुल 42 लाख रुपये की संपत्ति सीज कर दी थी। मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने गलत खबर चलाने के लिए स्क्रिप्टेड वीडियो बनाया और इसके जरिए समाज में तनाव पैदा किया।