Site icon GIRIDIH UPDATES

कोलकाता से गिरिडीह लौट रहे युवक की बस में हुई मौत।

Share This News

कोलकाता से गिरिडीह के धनवार लौट रहे युवक दिलीप यादव की बस में हुई मौत। बताया गया कि मृतक 28 वर्षीय दिलीप यादव धनवार के बल्हारा के नैयाथाडीह गांव का रहने वाला था. वह गुरूवार की देर रात बस में कोलकाता में बैठा था और वह गिरीडीह के धनवार आ रहा था। बस के कंडक्डर ने बताया कि जब युवक बस में बैठा था तब वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहा था।

शुक्रवार की सुबह जब परिवर्तन बस यात्रियों को लेकर धनवार के बीटू मॉल पहुंची, तो कंडक्टर ने सबों को उतरने के लिए आवाज लगायी। सभी यात्री नीचे उतरे पर दिलीप जब सोया रह गया, तो एक यात्री ने कंडक्टर को जानकारी दी कि एक युवक अपनी सीट पर सोया हुआ है। जब कंडक्टर ने युवक दिलीप यादव को उठाने पहुंचा तो उसका शव पाया। 

 

Exit mobile version