युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन का फूंका पुतला, दिन प्रतिदिन गिरिडीह में हो रहे हत्यारों पर अंकुश लगाने की मांग
giridihupdatesComments Off on युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन का फूंका पुतला, दिन प्रतिदिन गिरिडीह में हो रहे हत्यारों पर अंकुश लगाने की मांग
Share This News
युवा शक्ति गिरिडीह के द्वारा टावर चौक के पास झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गिरिडीह जिला प्रशासन का आज पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने का मुख्य कारण यह बताया गया कि जिले में आए दिन लगातार अपराधी घटनाएं पूरी तरह से बढ़ रहा है। हाल ही में महेशलूंडी निवासी रंजीत साव व मुस्कान पांडेय की निर्मम हत्या किया गया। बताया गया कि गिरिडीह जैसा शांति प्रिय जिले में अपराधी अपनी जड़ें काफी मजबूती से जमा रही है।
फिर भी जिला प्रशासन मौन होकर बैठी है। हत्या और बलात्कार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में भी प्रशासन और सरकार को कोई शर्म नहीं आती है। युवा शक्ति के द्वारा सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने जुलूस जैसा रूप में आक्रोश मार्च निकाला गया और पुतला दहन किया गया। टावर चौक पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के संयोजक शुभम पांडे ने कहा कि जिले में लगातार हत्या हो रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन अपनी नींद से उठे और घटना के पूर्व अपराधियों को अपने शिकंजे में ले, ना की हत्या होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के रितेश पांडे ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और जिस राज्य में युवा ही सुरक्षित नहीं है उस राज्य का के सरकार और जिला प्रशासन को अभिलंब कठोर कदम उठाना चाहिए बजरंग दल जिला सहसंयोजक ने राज्य में हो रही घटना पर कहा कि इस सरकार में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है।
युवा शक्ति के सदस्य रुद्रा साकेत और वार्ड नंबर 15 प्रतिनिधि मिथुन चक्रवर्ती ने भी संबोधित करते हुए सरकार और प्रशासन पर हमला बोला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ सिन्हा, सचिन साहू, अनिल यादव, अर्जुन सिंह, राहुल जयसवाल, राजा प्रजापति, रूपेश वर्मा, सोनू कुमार, जैकी रजक, राजेश विश्वकर्मा, युवराज सिंह, आनंद त्रिवेदी, उत्कर्ष पांडे, कुंदन केसरी, दिनेश तिवारी, अभिलाष कुमार, बाबू बंगाली, पीयूष यादव, रविंद्र स्वर्णकार, सुमित साहू, सीतारा, दीपक ठाकुर, हितेश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, दिवाकर साहू, संदीप कुमार, मनोज साहू, राहुल मंडल शिव मंडल, शिव कुमार, राहुल प्रजापति, सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।