विक्रमादित्य क्लासेस एवं महेंद्रा कोचिंग के संस्थापक एवं संचालक इंजीनियर कुमार गौरव एवं इंजीनियर मृगेंद्र कुमार द्वारा संगम गार्डेन होटल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उक्त समारोह का विधिवत उद्घघाटन जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सर जे सी बोस विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, इंजीनियर विनय कुमार सिंह, भाजपा नेता संजीत सिंह, अरविंद चंद्र राय,मनिष वर्मा, बासुदेव राम चंद्रवंशी, योगेश्वर महथा, प्रमोद तिरपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह के संबंध में संस्था के संस्थापक इंजीनियर कुमार गौरव एवं इंजीनियर मृगेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया की हर साल की भांति इस वर्ष भी कोचिंग से सफल आईआईटी एवं अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज से सफल छात्र-छात्राओं एवं सरकारी सेवा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही कोचिंग से संबंधित मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सम्मान पूर्वक विदाई करते हुए उनके अच्छे भविष्य हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कोचिंग में अच्छी व्यवस्था को देखकर गिरिडीह नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हजारों हजार छात्र कोचिंग में नामांकन करा रहे हैं।
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद नृत्य ,संगीत ,ड्रामा ,पेंटिंग आदि कार्यक्रमों के साथ शिक्षा जगत से संबंधित विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न कराया गया। साथ ही नवनीत, शिवम्,पिरिंश, दिलकुश छात्र द्वारा बनाए गए नदी के पानी की सफाई हेतु मशीन को दिखाया गया।
इस बाबत प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा एवं प्राचार्य कमल नयन द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने आदि शिक्षा से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। अभिभावक के तौर पर सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की उपरोक्त दोनों कोचिंग मे गुणवतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ पुस्तकालय की भी व्यवस्था की गयी है। जिसमें हर प्रकार के विषयों एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी संस्था में नामांकन का प्रवधान है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा,लंगटा बाबा कालेज के प्राचार्य कमल नयन, आशुतोष तिवारी निदेशक बाबा पब्लिक स्कूल, महेंद्र वर्मा प्रधानाचार्य हाई स्कूल चर्चा ,कांग्रेस नेता समीर चौधरी,माले नेता राजेश सिन्हा, रामेश्वर पंडित,अनुज कुमार, कुलदीप कुमार सहित हजारों सम्मानित अभिभावक , गिरिडीह के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक ,शिक्षिकाये एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।